यूपीएससी / मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 27 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे इंटरव्यू लेटर

एजुकेशन डेस्क. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा ( यूपीएससी मेंस रिजल्ट 2019) के रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स रिजल्ट को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आयोग की ओर से यूपीएससी रिजल्ट को पीडीएफ फाइल में अपलोड कर दिया गया है। यह परीक्षा 20 सितंबर, 2019 से 29 सितंबर, 2019 तक आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 275 मार्क्स का होगा। इंटरव्यू लेटर 27 जनवरी से ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। रिजल्ट www.upsc.gov.in और www.upsconline.in पर जाकर देख सकते हैं।


परीक्षा में शामिल हुए थे 11,845 उम्मीदवारों
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक 896 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं जिसमें मेंस परीक्षा के लिए 11,845 उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया था। यानी इस साल 12 से 13 गुना ज्यादा कैंडिडेट्स ने प्रीलिम्स एग्जाम क्रैक किया है। हर साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों (प्रारंभिक, मेन एग्जाम और इंटरव्यू) में आयोजित की जाती है। इसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।