इंजीनियरिंग सर्विसेज / सीजीपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए मांगे आवेदन, 10 मार्च तक करें आवेदन

एजुकेशन डेस्क. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज के कुल 89 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के अनुरूप योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए 10 फरवरी से 10 मार्च, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 


शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल/मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिक इंजिनिरिंग में बैचलर डिग्री होना चाहिए। 


आयु सीमा
1 जनवरी, 2020 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। स्थानीय और आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट है।


वेतनमान
पे-मैट्रिक्स लेवल 12 के अनुरूप 15,600 से 36,100 रुपए के साथ ग्रेड-पे 5400 रुपए वेतन दिए जाएंगे। 


आवेदन शुल्क
400 रुपए आवेदन शुल्क देने पड़ेंगे। स्थानीय व आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट है।  


चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।